रायगढ़. उड़ीसा से नशीली दवाओं को खपाने के फिराक में सरिया के रास्ते आ रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी सगे भाई है जिसमे एक कुछ ही दिन पूर्व जमानत पर छुटा है सरिया पुलिस की टीम ने आरोपियों से 1 लाख 50 हजार के 500 नग कोरेक्स सिरप और 1 बाइक बरामद की है।
सरिया टीआई आशीष वासनिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उड़ीसा से सरिया के रास्ते प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप लाया जा रहा है जिसके बाद टीआई ने थाना स्टाफ को लगाया और देर रात सूचना मिली कि रिसोड़ा उड़ीसा से बरमकेला मुख्य मार्ग से बाइक पर सवार दो युवह भारी मात्रा में कोरेक्स सिरप लेकर आ रहे हैं मौके पर नाकाबंदी कर सरिया पुलिस की टीम ने सरिया के ग्राम कंठीपाली निवासी संजय राम शाह और विजय राम शाह को हिरासत में लिया जिनके पास से 500 नग कोरेक्स सिरप पुलिस के हाथ लगा है जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है आरोपी विजय राम दो माह पहले एडीपीएस के मामले में महासमुंद से जमानत पर छुटा है पूछताछ में दोनों सगे भाई आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा के बरगढ़ से कोरेक्स सिरप छत्तीसगढ़ में खपाने का काम करते थे।सरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है।
✅
✅