बिलासपुर. एक तरफ जहां पूरे देश मे कोरोना की महामारी को लेकर सावधानी बरत लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने मोर्चा संभाल गरीबों को खाना और जरूरत मंद लोगो तक सहायता पहुचाने में लगी है तो वही इसका बेवजह फायदा उठाकर तनक दिखा लाठियां बरसा कर शहर की पुलिसिंग को तार तार करने वाले टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।
कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के दौरान घरों से बे वजह बाहर निकलने वालों को समझाइश देने आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत अग्रवाल के फरमान का असर जहा एक ओर जिले की पुलिसिंग पर दिखाई दिया कोतवाली,सिविल लाइन, तोरवा और सरकंडा पुलिस के साथ लगभग सभी ने कोरोना के मद्देनजर गरीबों-यात्रियों तक भोजन पहुचाने की व्यवस्था कर सभी जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामग्री भेजने में लगे हुए है इसके विपरीत तारबाहर टीआई अपनी तनक मिजाजी के आगे किसी की नही सुन रहे वर्दी का जोर दिखा कर टीआई स्वर्णकार राहगीरों पर बेवजह लाठियां बरसाने में भिड़े रहे जिससे जिले की पुलिसिंग तार तार हो रही थी अभी कुछ ही देर पहले एक पेट्रोल पंप में दो बाइक सवार और पंप कर्मियों पर लाठियां मारने का वीडियो वायरल हुआ जिसमें टीआई स्वर्णकार कुछ पुलिस कर्मियों के साथ चेहरे पर मास्क पहने लाठियां बरसाते दिख रहे है इस घटना की खबर जैसे ही आईजी को लगी उन्होंने टीआई स्वर्णकार को तत्काल लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया इधर एसपी ने तनक मिजाज टीआई को लाइन की रवानगी दे दी है।
जिले के वरिष्ट पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे है लेकिन टीआई स्वर्णकार के तनक मिजाज से तार तार होती जिले की पुलिसिंग को बेहतर बनाने के साथ आमजन का विश्वास जितने टीआई को लाइन अटैच करने की कारवाई की गई है।
इससे भी ज्यादा बड़ी हो करवाई..पब्लिक..
टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार की तनक मिजाजी का शिकार बुधवार की शाम से कई शहरवासी हो चुके है लाठी मारने के साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ टीआई द्वारा की गई वही अभद्र व्यवहार के साथ बेवजह वर्दी का रौब दिखा हेकड़ी दिखाने वाले टीआई की लाइन अटैच होने की खबर जैसे ही शहर में फैली लोग आईजी और एसपी के कारवाई की सराहना कर रहे हैं वही लाइन अटैच टीआई स्वर्णकार को उनकी तनक मिजाजी पर सस्पेंड किए जाने की आस पीड़ित लोग आईजी काबरा से लगाए हुए हैं।
आखिर आ ही गए कैमरे की जद में..
टीआई स्वर्णकार पर कानून व्यवस्था के नाम पर वर्दी का ऐसा भूत सवार था कि उन्होंने अपने आगे किसी की सुनना पसंद नहीं किया बिना उचित वजह आने जाने वालों पर लाठियां बरसा मोबाइल छीनने से भी टीआई पीछे नही हटे और उल्टा लोगो को धमका कर जो कर लेना है कर लो की धौस देते तक देने से नही चूके उनकी इसी तनक मिजाजी का वो खुद शिकार हुए और पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में आने की बाद लाइन हाजिर हो गए वही इस कारवाई के बाद पीड़ित शिकायकर्ता पर अपनी कंप्लेन वापस लेने का दबाव बनाने की खबर भी सूत्रों से आ रही हैं।