बिलासपुर. कोरोना वायरस के खतरे के बाद लॉक डाउन के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री देने में लगे नगर विधायक शैलेश पांडेय ने आज फिर से अपना पिटारा खोला विधायक ने अपनी टीम के साथ मिलकर उनके सरकारी बंगले पहुँचने वालो को बराबर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय कर सुरक्षित रहने की सलाह दी और आवश्यक राशन भेंट किया।
नगर विधायक शैलेश पांडेय का द्वार शनिवार को भी जरूरतमंदो के लिए खुला रहा सुबह से ही उनसे मिलने शहर की पब्लिक आई जिनमे सबसे ज्यादा आवश्यक खाद्य सामग्री के लिए भटक रहे लोग थे विधायक ने सभी से उनकी बस्तियों का हाल जाना और कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतें की सलाह दी।
पांडेय जी कहिन..
विधायक पांडेय ने एक एक कर राहत सामग्री का वितरण किया और कहा कि मेरे पास पर्याप्त राशन की सामग्री है सब को सब कुछ मिलेगा घबराने की जरूरत नही हैं।