रायगढ़. कोरोना वायरस के प्रकोप से कोई अछूता नहीं है देश मे 37 दिनों से जारी लॉक डाउन को सफल बनाने और आमजनों को घर पर सुरक्षित रखने की महती भूमिका निभा रहे पुलिस वालों का भी इस दौरान अलग अलग रूप देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में कोरोना फाइटर्स को सपर्पित रायगढ़ जिले की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान गरीबों की मदद की तो ब्लड डोनेड का आयोजन किया बच्चे से लेकर बूढ़े तक कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताया और मास्क भी पहना सोशल डिस्टेंसिग का पाठ पढ़ाने से भी रायगढ़ पुलिस पीछे नही रही।
बे वजह घूमने वालों पर सख्ती बरतने खुद जिले के पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह शहर की सड़कों पर डटे हुए हैं तो वही एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा भी उनके साथ कदम से कदम मिला के एकजुटता का परिचय देते हुए लॉक डाउन को संभाले हुए हैं। शहर और देहात के थानेदार लगातार ड्यूटी में दिन रात एक किए पड़े हैं। जिनका मकसद कोरोना वायरस से खुद सामने होकर लड़ रायगढ़ वासियों समेत पूरे जिले की जनता को सुरक्षित रखना है। कोरोना फाइटर्स को सपर्पित लॉक डाउन के इन्ही पहलुओं को रायगढ़ जिले की पुलिस ने एक साथ संजोए रखा है ताकि आने वाले दिनों में जब साथ दे सारा इंडिया तो मुस्कुराएगा इंडिया थीम पर एक वीडियो के माध्यम से अपनी बातें रखी है। इस वीडियो के शुभारंभ प्रदेश के डीजीपी डी एम अवस्थी और रेंज के आईजी दीपांशु काबरा के मार्गदर्शन से की गई हैं वही शुरू से लेकर अंत तक लॉक डाउन को लेकर अपनी ड्यूटी निभा रहे जिले के पुलिस अफसर समेत मातहत कोरोना से लड़ने एड़ी चोटी एक करते नजर आ रहे है।