बिलासपुर. अरपा नदी के बहाव में कुछ ही देर पहले एक जंगली भैसा (बाइसन) या कहे भैस का शव पानी की धार में बह कर चांटीडीह के रपटा तक आ गया है। शव काफी पुराना लग रहा है जो बहते पानी के बीच फस गया है।
चांटीडीह रपटा के दूसरे छोर पर काफी देर से एक बाइसन या भैस का शव पानी के बीच फस गोते लगा रहा है। काफी देर तक शव को देखने के बाद उसके बड़े सिंग को देख अनुमान लगाया गया कि वह जंगली वन भैसा का शव है जो अरपा नदी के तेज बहाव में बह कर रपटा तक पहुच गया है। शव देखने से काफी पुराना लग रहा है क्योंकि उसके शरीर मे काफी मात्रा में पानी भर गया है। अरपा नदी रपटा पुल में जिसकी भी नजर शव पर जा रही वह कुछ देर रपटा पर रुक पानी मे गोते लगाते शव को देख रहा है। फिलहाल वन विभाग की टीम को इस बात की जानकारी नही लगी है।