साइबर क्राइम को लेकर वेबिनार का आयोजन, आईजी डांगी ने कहा विवेचना में मिलेगी हेल्प..

बिलासपुर. बिलासागुड़ी में रेंज के पांचों जिलों के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के लिए साइबर क्राइम को लेकर वेबिनार का आयोजन किया। आईजी रतन लाल डांगी ने कार्य्रकम की शुरुआत की।

एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने साइबर क्राइम को लेकर सभी पॉइंट्स पर पुलिस अधिकारियों और स्टाफ को जानकारी दी। इस दौरान एसपी प्रशान्त अग्रवाल और अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

पुलिस को मिलेगी मदद..आईजी

आईजी श्री डांगी ने कहा कि आज के परिदृश्य में साइबर अपराधों में अन्वेषण अत्यंत प्रासंगिक हो गया हैं। बिलासपुर पुलिस द्वारा पूर्व में साइबर जागरूकता के लिए साइबर मितान अभियान भी वृहद रूप से चलाया गया था। जिसमे लाखो जनता ने अपनी सहभागिता भी दी थी।
आज थानों के जांच अधिकारियों को बैंक फ्रॉड और अन्य ऑनलाइन लेनदेन के फ्रॉड के संबन्ध में विवेचना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। जिससे पुलिस ऐसे मामलों में पीड़ित की शीघ्र मदद कर सकेगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!