कांग्रेस की सेकंड लिस्ट जारी

रायपुर. कांग्रेस की सेकंड लिस्ट जारी हो गई है बता दे की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज हिस्सा लिए थे । दिल्ली में 17 अक्टूबर को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक में रायपुर, कांग्रेस की दूसरी सूची पर सस्पेंस खत्म हो गया है । 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई । बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नई दिल्ली रवाना हुए थे । जानकारी मुताबिक दूसरी सूची में भी कई विधायकों का टिकट खतरे में पड़ने की बात कही गई थी. वहीं नए चेहरों को मौका दिया जाने की बात हो रही थी । मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक हुई , जिसमें मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज हिस्सा लिए । दिल्ली में 17 अक्टूबर को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक सम्पन हुई । इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर लगी है । पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की दूसरी सूची 18 से 20 अक्टूबर के बीच जारी होने की बात कही गई थी । संभावना जताई जा रही थी कि दूसरी सूची में कम से कम 40 प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाएंगे। इनमें जनाधार के मुताबिक बेहतर काम करने वाले विधायकों को टिकट सुरक्षित रखी गई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हुई थी,वहीं 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।

You May Also Like

error: Content is protected !!