अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में तारपीन तेल पीने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर का है. जानकारी के मुताबिक, खेलने के दौरान मासूम बच्ची वंशिका चक्रधारी ने तारपीन तेल पी ली थी. उन्हें सीएचसी सीतापुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाके दौरान उसकी मौत हो गई. मासूम का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंपा जाएगा. 05 वर्षीय मासूम ग्राम राजापुर निवासी अर्जुन चक्रधारी की मासूम बेटी बताई जा रही है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए सीएचसी सीतापुर के जांच अधिकारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरज कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल सीतापुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

