बालोद. जिले के मर्रामखेड़ा गांव में अवैध रेत खनन के खिलाफ राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सूखा नदी में अवैध रेत उत्खनन में लगे एक चैन माउंटेन, 2 रेत से भरी और 6 खाली हाईवा को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार, बिना अनुमति के दिनदहाड़े सूखा नदी में चैन माउंटेन लगाकर माफिया रेत का उत्खनन कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही दल्ली राजहरा के तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे और अवैध खनन में शामिल सभी वाहनों पर कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान चोरी की रेत ले जा रहे कुछ हाईवा मालिकों ने अधिकारियों से बहस करने की कोशिश की, लेकिन तहसीलदार ने सख्ती दिखाते हुए उनकी जमकर क्लास लगा दी. देर रात तक कार्रवाई जारी रही.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही माइनिंग विभाग ने इसी खदान में कार्रवाई करते हुए चैन माउंटेन को सील किया था, बावजूद इसके खनन माफिया ने फिर से उसी मशीन से रेत उत्खनन शुरू कर दिया था.
Comments Offon अवैध डीजल बिक्री के खिलाफ युकां ने किया एन एच जाम, गुजरात में अवैध डीजल लाकर छोटे डोंगर से आयरन ओर परिवहन करने वाली ट्रकों में डाल रहे थे डीजल -वाधवानी