सीआरपीएफ का एक जवान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से घायल

बीजापुर। सीआरपीएफ का एक जवान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया. जवान को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ 196 बटालियन की टीम महादेव घाट से सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली थी. इस दौरान बीजापुर घाट के नीचे टीम पर नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ करीबन घंटे भर तक गोलीबारी चली, जिसके बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. 

You May Also Like

error: Content is protected !!