बिलासपुर. देवरी खुर्द में बुधवार को निकली भव्य चुनरी यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता का पूजन-अर्चना कर क्षेत्र के लिए मंगल कामनाएं की। यात्रा दोपहर 4 बजे देवरी खुर्द के गदा चौक से आरती के उपरांत चुनर यात्रा के शुभारभ हुआ श्रद्धालुओं ने माता की आरती के बाद पूरे जोश और उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया।
सभी श्रद्धालुओं ने माता की आरती की, इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
यात्रा देवरी खुर्द के प्रमुख स्थानों से होकर गुज़री। सबसे पहले चुनरी यात्रा नायक मोहल्ला होते हुए खालहेपारा पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने माता की आराधना की। इसके बाद यात्रा सतबहानियां मन्दिर पहुंची जहां आरती सजा खड़े श्रद्धालुओं ने माता की आरती की, इस दौरान धर्म जागरण समन्वय बीपी सिंह ने मां सतबहानियां मंदिर में आरती कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद यात्रा देवरीखुर्द मेन रोड होते हुए दुर्गा मंदिर, अटल आवास पहुंची जहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर पुनः गदा चौक पहुंची, जहां विधिवत पूजन-अर्चन और भोग वितरण के बाद यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने माता की आरती की और माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े।