शिवा प्लांट में मंगलवार सुबह काम के दौरान बड़ा हादसा, फर्नेस ब्लास्ट होने से मजदूर की मौत

रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित शिवा प्लांट में मंगलवार सुबह काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रायगढ़-जशपुर मार्ग पर स्थित प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट की घटना में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पूंजीपथरा क्षेत्र में स्थित शिवा उद्योग में फर्निश ब्लास्ट हो गया. इस दौरान काम कर रहा चतरा (झारखंड) निवासी मजदूर उपेन्द्र भारती बुरी तरह झुलस गया. दर्दनाक हादसे में उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.





You May Also Like

error: Content is protected !!