रायपुर रोड़ पर पलटी अंडों से लोड पिकअप, लगा जाम.

बिलासपुर. बीती रात तिफरा फ्लाईओवर पर अंडों से लोड तेज रफ्तार पिकअप एसबीआर कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर को चोटें आई हैं, जबकि वाहन में भरे सैकड़ों अंडे फूट गए।

अंडों के फूटने से सड़क पर गंदगी फैल गई और बदबू भी आने लगी, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राहगीर अंडों की चिकनाहट से सड़क पर फिसल कर गिरते रहे इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने रोड़ पर पलटी पिकअप को क्रेन की मदद से हटवा ट्रैफिक जाम को व्यवस्थित किया।

घटना बुधवार रात की है इस हादसे के बाद तिफरा फ्लाईओवर से आवागमन करने वालों की भीड़ जुट गई थी। जिसके कारण ट्रैफिक जाम लग गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने के साथ-साथ यातायात सुचारू करने की कवायद शुरू की थी। घायल ड्राइवर को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई पिकअप को हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

You May Also Like

error: Content is protected !!