रायपुर। नीट की परीक्षा पास करने के बाद हर छात्र का सपना होता है कि वह किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले और डॉक्टर बने, लेकिन कई बार इस सपने की आड़ में ठग सक्रिय हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है, जहां एक छात्रा को कम फीस में मेडिकल सीट दिलाने का झांसा देकर न केवल उसके परिवार से लाखों की ठगी की गई, बल्कि उसका करियर भी अधर में लटक गया है.




