अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही समय बचे हैं. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. भक्त भगवान रामलला की मूर्ति भव्य मंदिर में स्थापित होने का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है. हर जगह से रामलला के लिए कई चीजें आ रही हैं. इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोशल मीडिया रामचरितमानस की कथा पर आधारित एक अनोखी साड़ी बनारस वायरल हो रही है.
दरअसल, बनारस वालों ने भगवान राम का जीवन दिखाने वाली साड़ी बनाई है. खास बात ये है कि इस साड़ी में भगवान राम के जीवन की पूरी कथा को चित्रों द्वारा दर्शाया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 7 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि यह अनोखी साड़ी प्रभु श्रीराम को समर्पित होगी. बनारस की साड़ी में देखा जा सकता है कि भगवान राम के जन्म से लेकर 14 साल का वनवास, लंका विजय और उनके राज्याभिषेक को इस साड़ी में दिखाया गया है. इस अनोखी साड़ी को तैयार करने में करीब तीन माह का समय लगा है. इस साड़ी को हाथों से बनाई गई है. वहीं, साड़ी निर्माताओं ने बताया कि ये साड़ी प्योर सिल्क है. इस साड़ी को बनाने के लिए 1800 ब्लॉक का प्रयोग किया गया है.
साथ ही उनका कहना है कि यह साड़ी केवल प्रभु श्रीराम के लिए समर्पित है और इसलिए इस साड़ी जैसी दूसरी अन्य प्रति नहीं होनी चाहिए. जिसके कारण उन्होंने साड़ी को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले चित्र, ब्लॉक और रंग समते सभी गंगा में प्रवाहित कर दिए हैं. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत हजारों लोग शिरकत करने वाले हैं. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक इसमें कई हस्तियां इसमें शामिल होगी. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है.