दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत ,ग्रामीणों ने सड़क पर किया हंगामा

अभनपुर. दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. धान से भरी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसका फिलहाल इलाज जारी है. घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव की है.जानकारी के मुताबिक, धान लेकर जा रहे ट्रक ने ग्राम नवागांव में बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा शुरु कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे गोबरा नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया की समझाइश के बाद ग्रामीण ने हंगामा खत्म किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

You May Also Like

error: Content is protected !!