सक्ती। सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. ऊंचाई से लिफ्ट के गिरने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, वहीं घायल सात मजदूर घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, मजदूरों से भरी लिफ्ट को 75 फीट ऊपर जाना था, लेकिन 40 फीट जाने के बाद अचानक से नीचे गिर गई. दुर्घटना में घायल मजदूरों को उपचार के लिए फोर्टिंग हॉस्पिटल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही प्लांट के बाहर मजदूर और मजदूरों के परिजन हंगामा मचा रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
इस इलाके से नक्सलियों ने किया था बस्तर संभाग में प्रवेश…




