तामिल के लिए पहुंची थी ACB/EOW की टीम, पप्पू बंसल के नहीं मिलने पर घर सील

भिलाई नगर. आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने गुरुवार को लक्ष्मीनारायण बेजल उर्फ पप्पू बंसल के दीनदयालपुरम न्यू खुर्सीपार दुर्ग स्थित निवास को सील कर घर पर नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में कहा है कि विशेष न्यायालय रायपुर की ओर से जारी सर्च वारंट की तामिल के लिए टीम पहुंची थी और घर बंद पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया है. बगैर अनुमति मकान की सील न खोली जाए.

आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के नेतृत्व में पप्पू बंसल के न्यू खुर्सीपार स्थित निवास पहुंची थी. बता दें कि थाना राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम वारंट तामील के लिए अपराध क्रमांक 04/2024, धारा 7, 12, भ्र.नि.अधि. यया संशोधित 2018 एवं, 120बी, 467, 468, 420, 384, 471 भादवि की विवेचना के संदर्भ में विशेष न्यायालय रायपुर की ओर से मकान की तलाशी वारंट 10 अप्रैल को जारी किया गया है. सर्च टीम ने घर बंद होना पाया इसके बाद उसके घर को सील किया.

You May Also Like

error: Content is protected !!