तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में ACB-EOW की छापेमार कार्रवाई जारी

सुकमा. छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में ACB-EOW की छापेमार कार्रवाई लगातार दूसरे दि जारी है. सुकमा और कोंटा के बाद आज दोरनापाल में वन विभाग के एक कर्मचारी के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड की है. टीम सुबह से ही कर्मचारी के घर पर मौजूद है और जांच जारी है.

गुरुवार को इनके घर पर पड़ा था छापा 

  • सीपीआई नेता मनीष कुंजाम
  • कोंटा प्रबंधक मो. शरीफ़ खान,
  • पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट,
  • फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक,
  • जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता,
  • मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु,
  • एर्राबोर प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू,
  • पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील
  • जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी 

बता दें कि तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में पहले डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था. इसके बाद कुछ दिन पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इसी मामले में कार्रवाई हुई थी. टीम मामले की जांच कर रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!