DRG जवान के हथियार से एक्सीडेंटल फायर, उंगलियों में आई गंभीर चोट

नारायणपुर। जिले में DRG के एक जवान के हथियार से गुरुवार को एक्सीडेंटल फायर हो गया. इससे जवान घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है. मामला ओरछा थाना इलाके का है. घटना की पुष्टि ASP हेमसागर सिदार ने की. मिली जानकारी के अनुसार, आज ओरछा थाना से DRG की टीम क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के लिए निकली हुई थी. इस दौरान टीम के एक जवान के हथियार से अचानक एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हो गई. इससे जवान के उंगलियों में चोट आई है. इसके बाद तत्काल जवान का PHC ओरछा में प्राथमिक उपचार कराया गया. फिलहाल जवान की स्थिति सामान्य है.

You May Also Like

error: Content is protected !!