एक साल से फरार डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, पंडरी पुलिस की कारवाई.

रायपुर. सोमवार को पंडरी थाना टीआई और उनकी टीम ने एक साल से फरार डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

टीआई मनोज नायक ने बताया कि झुरूराम निषाद ने बीते साल में थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दलदल सिवनी बिजली ऑफिस के सामने रहता है। 16.01.23 की रात अपने घर में था इसी करीबन 10ः20 बजे शोरगुल सुनकर बाहर निकला वहां पर उपस्थित लोगों में किसी ने बोला कि गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को चाकू मारकर घायल कर दिये हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अम्बेड़कर अस्पताल ले गये हैं। पीड़ित ने अस्पताल जाकर देखा तो उसके पुत्र गोकुल निषाद के पेट, कमर व छाती में काफी चोट लगी थी एवं जीतू के सीने व पसली के पास चोट लगी थीं और दोनों की मौत हो गई थी

इधर पुलिस जांच में पता चला कि गोकुलनंदन साहू, दीपक साहू व उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के पुत्र गोकुल निषाद व उसके साथी जीतू की चाकू मारकर हत्या किया था वही आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 18/23 धारा 148, 149, 302, 120बी भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में महिला आरोपी सहित कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण में आरोपी सौरभ तिवारी घटना से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी सौरभ तिवारी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई और पंडरी पुलिस की टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सौरभ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

You May Also Like

error: Content is protected !!