एक्टर इमरान हाशमी ने बर्थडे पर फैंस को एक खास तौहफा दिया, Awarapan 2 का ऐलान

एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई रोमांटिक फ़िल्में दी हैं और दर्शकों ने भी उन्हें खूब पसंद किया है. वहीं, अब अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को एक खास तौहफा दिया है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने बर्थडे पर अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘आवारापन’ (Awarapan) के सीक्वल का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्म ‘आवारापन’ (Awarapan) के सीक्वल के ऐलान के साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट और टीजर की भी घोषणा कर दिया है. ‘आवारापन’ (Awarapan) का सीक्वल यानी ‘आवारापन 2’ (Awarapan 2) 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस टीजर को शेयर करते हुए इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने लिखा, “बस मुझे कुछ और देर ज़िंदा रख… आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026.”

यह फिल्म नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित, बिलाल सिद्दीकी द्वारा लिखित और विशेष भट्ट द्वारा निर्मित होगी. ‘आवारापन 2’ (Awarapan 2) की घोषणा से फैंस बेहद खुश हैं. एक नेटिजन ने लिखा, “इमरान का 2000 का दौर वापस आ गया है… उम्मीद है कि उन्होंने फिल्म में महेश भट्ट साहब और मोहित सूरी के इनपुट लिए होंगे. भट्ट साहब विशेष फिल्म्स के पीछे की रचनात्मक शक्ति हैं और इमरान, मोहित और कई प्रतिभाओं के करियर निर्माता हैं.” एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, “आखिरकार इमरान हाशमी वापसी करेंगे और हमें अच्छे गाने सुनने को मिलेंगे.”

बता दें कि फिल्म ‘आवारापन’ (Awarapan) की कहानी शिवम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हिटमैन है और उसे अपने बॉस की मालकिन पर नजर रखने के लिए कहा जाता है. चीजें तब बदल जाती हैं जब उसे पता चलता है कि वह सेक्स ट्रैफिकिंग का शिकार हो चुकी है और वह उसे उसके प्रेमी से मिलाने का फैसला करता है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और शगुफ्ता रफीक द्वारा लिखित इस फिल्म में श्रेया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा भी थे. वर्कफ्रंट की बात करें, तो इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को आखिरी बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. वह अगली बार पवन कल्याण के साथ दो तेलुगु फिल्मों ‘दे कॉल हिम ओजी’ और अदिवी शेष के साथ ‘जी2’ में नजर आने वाले हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!