पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रायपुर और धमतरी में आयोजित आज सभी कार्यक्रम रद्द

रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रायपुर और धमतरी में आयोजित आज सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. वे स्वामित्व कार्ड वितरण और नेक्स्ट जेन एनर्जी सॉल्यूशंस फॉर इंडस्ट्रीज कायर्कम में शामिल होने वाले थे. सीएम विष्णुदेव के साथ अन्य मंत्रियों के भी दौरा कार्यक्रम निरस्त हो गया है.

6 दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत आएंगे छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज 6 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. आज शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे मोहन भागवत. प्रवास के दौरान टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे. डॉ मोहन भागवत एक जनवरी 2025 को दोपहर रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे.

संगठन चुनाव पर बीजेपी की बड़ी बैठक आज

बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर आज बड़ी बैठक करेगा. सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक होगी. जिसमें संगठन चुनाव की आगामी प्रक्रिया पर चर्चा होगी. जिला अध्यक्ष में नामों का पैनल फाइनल किया जाएगा।। मंडल अध्यक्ष चुनाव विवाद पर भी चर्चा होगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव बैठक में शामिल होंगे. संगठन चुनाव निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव भी बैठक में मौजूद रहेंगे. नामों का पैनल बनने के बाद 29 दिसंबर को दिल्ली में मंथन होगा.

नगर पंचायत रामानुजगंज को नगर पालिका का दर्जा

नगर पंचायत रामानुजगंज को नगर पालिका का दर्जा मिला है. नगर वासियों में खुशी की लहर,चौक चौराहों पर पटाखा फोड़कर खुशियां मनाई. रामानुजगंज, जिले सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. वर्तमान नगर पंचायत के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के प्रयास से संभव हुआ. लंबे समय से रामानुजगंज को नगरपालिका का दर्जा दिलाने मांग की जा रही थी. छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी.

प्रदेश में मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में ठंडी हवा से दिन सर्दभरा है. प्रदेश में आज और शनिवार को गरज चमक के साथ वज्रपात और हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम के मुताबिक, दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान 30.4 डिग्री दंतेवाड़ा और सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

शोभायात्रा

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज द्वारा श्री पाटीदार भवन, फाफाडीह से भव्य शोभायात्रा सुबह 8 बजे निकाली जाएगी.

श्रीमद्भागवत कथा

पचपेढ़ी नाका स्थित पुजारी पार्क में दोपहर 3 बजाए से श्रीमद् भागवत का आयोजन होगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!