कोरबा. डीजल,कोयला चोरी और कबाड़ के बड़े पैमाने पर धंधे के लिए बदनाम जिले में एसपी भोजराम पटेल ने कसावट लाने मातहतों को सख्त निर्देश दिया है। बीते रविवार को कुसमुंडा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति टाटा मैजिक वाहन का चालक अपने वाहन में कबाड़ सामग्री रखकर दीपका तरफ से आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सर्वमंगला चौक के पास घेराबंदी की और टाटा मैजिक वाहन सीजी 12 एएक्स 4715 को रोककर पूछताछ किया गया, जिसमें सवार वाहन चालक विशाल वर्मा उर्फ विक्की पिता विष्णु वर्मा उम्र 30वर्ष निवासी लक्ष्मणबन (कोरबा ) का मिला।
जिसके वाहन में लोड कबाड़ सामग्री के संबंध में पूछताछ करने पर दीपका से कबाड़ सामग्री एल्युमिनियम के टुकड़े, बड़ी गाड़ी के रेडियेटर, एल्युमिनियम मोटा तार, हाईलोजन लाईट का पार्टस, तांबा तार, टीन लोहा कबाड़ इत्यादि सामग्री को लेकर कोरबा बेचने हेतु जाना बताया। ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी के वाहन में लोड कबाड़ सामग्री किसी कंपनी या बिजली विभाग की संपत्ति होने की अंदेशा पर आरोपी के विरूद्ध धारा 41 ( 1 – 4 ) / 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।