ऐप अपडेट करने का झांसा देकर हैक कर लिया मोबाइल, बैंक अकाउंट से उड़ाए 77 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी में साइबर अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक को निशाना बनाकर उनके बैंक खाते से 77 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 और थाना पंडरी मोवा में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फ्रेंड्स नगर मोवा निवासी उन्नी नायर पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनका एसबीआई बैंक मोवा शाखा में खाता है। इसी खाते में उनकी पेंशन राशि आती है। 7 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें YONO SBI ऐप अपडेट करने का लिंक भेजा गया था। लिंक खोलने और ऐप इंस्टॉल करने की प्रक्रिया के दौरान उनका मोबाइल हैक हो गया। इस बीच कई बार ओटीपी भी आया, जिसे उन्होंने किसी के साथ साझा नहीं किया, लेकिन मोबाइल हैक होने की वजह से ठगों तक ये जानकारी स्वतः पहुंच गई।


ठगों ने ऐसे उड़ाए पैसे

उसी शाम करीब 6:11 बजे उनके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आया कि किसी ने उनके YONO SBI प्रोफाइल को एक्सेस किया है। हालांकि उस समय वे यह संदेश नहीं देख पाए। अगले दिन सुबह जब उन्होंने मोबाइल चेक किया तो उन्हें बैंक से मैसेज मिला कि 77 हजार रुपये उनके खाते से एम.डी. अराफत नामक व्यक्ति के खाते (पीएनबी, कोलकाता शाखा) में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।


पीड़ित ने बैंक और पुलिस से की शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही उन्नी नायर तुरंत बैंक पहुंचे और मैनेजर को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही थाना पंडरी मोवा में भी रिपोर्ट दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर टीम इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और ट्रांजैक्शन से जुड़े डिजिटल ट्रेल को खंगाला जा रहा है।





You May Also Like

error: Content is protected !!