शीतकालीन सत्र का छठा दिन आज से अखिलेश यादव ने उठाया संभल का मुद्दा

Parliament Winter Session 2024: शीतकालीन सत्र का छठा दिन आज से शुरू होगा, जिसमें सामान्य रूप से सदन की कार्रवाई होगी. पांचवें दिन भी विपक्ष ने अडानी और संभल मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण संसद को स्थगित कर दिया गया था. लोकसभा स्पीकर ने इसके बाद पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में तय हुआ कि 3 दिसंबर (मंगलवार) से दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक से चलेगी. विपक्ष ने कुछ मांगें रखी थीं, जो पूरी की गईं. आज संसद की कार्यवाही ठीक से चल रही है.

#WATCH संभल मामले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “…संभल में जो घटना हुई है, वह एक सोची समझी साजिश है और संभल के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को खो देगी…”

(सोर्स: संसद टीवी) pic.twitter.com/3661bCYd71

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024

लोकसभा में शून्यकाल शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव का नाम लिया. अखिलेश ने संभल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संभल भाईचारे के लिए जाना जाता था लेकिन उसके भाई को गोली मार दी गई है. खुदाई सौहार्द को खोद देगी. 13 नवंबर को पहला चुनाव होना था, लेकिन 20 नवंबर को इसे कराया गया. 19 नवंबर को सर्वे की याचिका दायर की गई, लेकिन दूसरे पक्ष को सुने बिना सर्वे का आदेश दिया गया. उन्होंने संभल की घटना को सोची-समझी साजिश बताया. सर्वे की क्या जरूरत थी? ढाई घंटे के सर्वे के बाद लोगों को नमाज पढ़ने से रोका गया, लोगों ने दोबारा सर्वे की वजह जाननी चाही तो पुलिस ने बेकसूरों को गोली मार दी. संभल में माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जैसा कि लखनऊ और दिल्ली में हुआ है.

लोकसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद ने कपास की एमएसपी को लेकर सवाल पूछा, जिसका जवाब देते हुए कृषि राज्यमंत्री भगीरथ चौधरी ने यूपीए सरकार के दौरान सिर्फ घोषणाओं का आरोप लगाया. स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि मंत्री जी सवाल का जवाब दें न कि झूठ बोलें. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमने कपास की एमएसपी को लेकर सवाल किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, मोदी जी की सरकार है. उन्होंने हर चीज में एमएसपी में हुआ इजाफा गिनाना शुरू कर दिया. इसके बाद विरोधी पक्ष के सदस्यों ने सदन छोड़ दिया.केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मेरठ से सांसद अरुण गोविल से पूछा कि क्या सरकार को मेरठ में एक इस्पात संयंत्र बनाने का कोई विचार है, लेकिन उनका उत्तर स्पष्ट नहीं था. अरुण गोविल ने सप्लीमेंट्री से पूछा कि क्या कोई योजना है कि मेरठ में एक इस्पात संयंत्र बनाया जाए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मंत्री जी हां या ना में उत्तर दें. कुमारस्वामी ने हां में उत्तर दिया.

You May Also Like

error: Content is protected !!