बिलासपुर. बुधवार की रात चकरभाटा टीआई ने थाना स्टाफ के साथ इलाके में संचालती ढाबों में शराबखोरी पर लगाम कसने चेकिंग अभियान चलाया और सभी होटल ढाबों की देर रात तक जांच की, टीआई की इस कारवाई में काफी लंबे समय से ढाबा में शराब पिलाने वाला बालाजी ढाबा जद में आ ही गया और संचालक को हिरासत में लेकर चकरभाटा पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर शराब नही पिलाने की हिदायत दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चकरभाटा टीआई दामोदर मिश्रा ने इलाके में होटल ढाबों की आड़ में शराब पिलाने वाले की चेकिंग की, इस बीच खबर लगी की थाने से चंद कदम दूर बालाजी ढाबा में शराबखोरी हो रही है। जिसके बाद टीआई ने एएसआई मनोज शर्मा के साथ अन्य स्टाफ को मौके पर भेजा इधर पुलिस की गाड़ी को देखते ही शराब पीने वाले पलक झपकते ही भाग खड़े हुए तो वही टेबल में शराब से सजे गिलास और खाली बोतल पुलिस के हाथ लगा, पुलिस को देख बालाजी ढाबा का संचालक सचिन जोतवानी पिता अशोक जोतवानी उम्र 20 वर्ष निवासी क्रं 8 चकरभाठा कारवाई न करने पुलिस के हाथ पैर जोड़ने लगा इधर पुलिस ने टीआई के निर्देश पर बालाजी ढाबा के संचालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36 ग के तहत अपराध दर्ज किया है।