आरोप- बिलासपुर विधानसभा में मतदान रोकने की कोशिश मतदाताओं को स्याही लगाकर भाजपा दे रही प्रलोभन.

बिलासपुर. जहां एक और पूरे प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे । इसके लिए पिछले दो महीने से अभियान चलाया जा रहा है। आरोप है कि जिला निर्वाचन के इस प्रयास पर भाजपा के कार्यकर्ता बाधा बन रहे हैं। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को प्रलोभन देकर पहले से ही उंगलियों में स्याही लगाने की शिकायत ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 ने की है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 30 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मतदाताओं से मतदाता परिचय पत्र लेकर उनके हाथ उंगलियां में स्याही लगाकर प्रलोभन के तहत नगद राशि एवं अन्य सामग्री सामग्री देकर मतदान करने से रोका जा रहा है । जिसकी शिकायत ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी से की है । जावेद मेमन ने रिटर्निंग ऑफिसर को बताया है कि निचले इलाकों में तालापारा, मगरपारा , खपरगंज ,मसानगंज, ठेठा डबरी, मिनी बस्ती मंडावा बस्ती ,समेत अनेक इलाकों में भाजपा के कार्यकर्ता विभिन्न वार्डों में पहुंचकर स्याही गैंग के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन देकर उनकी उंगलियों में मतदान के पहले से ही स्याही लगा रहे हैं और मतदान से रोक रहे हैं। इस मामले में ब्लॉक अध्यक्ष ने पुलिस पेट्रोलिग कराने तथा उच्च स्तरीय जांच की मांग रिटर्निंग ऑफिसर से की है। आज जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से जावेद मेमन ,फिरोज कुरैशी, शेखर मुदलियार, शैलेंद्र जायसवाल ,रमजान गौरी तथा सुभाष ठाकुर ने रिटर्निंग ऑफिसर को बताया कि 2018 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं को मतदान से रोकने की कोशिश की गई थी और स्याही गैंग का उपयोग किया गया था और मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया था । 13 नवंबर को भी इस बार तालापारा मगरपारा, खपरगंज, मसानगंज ,ठेठा डबरी, मिनी बस्ती मंडावा बस्ती, बापूनगर, जूना बिलासपुर यादव मोहल्ला तोरबा ,ईरानी मोहल्ला चाटीडीह,तथा विस्थापित किए गए परिवार जैसे अटल आवास ,कोनी,बहतरराई, राजकिशोर नगर ,इमली भाटा ,अशोक नगर भू,कंप आवास के मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है । एक और जहां जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए के लिए काम किया जा रहा है । वही भाजपा, राजनीतिक दल सत प्रतिशत मतदान में आडे आ रहे हैं । जिसपर कार्रवाई की मांग ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने की है । भारत निर्वाचन आयोग से भी शिकायत कांग्रेस कमेटी करेगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!