CG PSC में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप : पूर्व मंत्री ननकीराम ने लगाई याचिका, हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए पूरा मामला…

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में कहा गया है कि अपात्रों को भी चयनित कर लिया गया है, जिसमें नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के बेटे-बेटियां और रिश्तेदार शामिल हैं. इन लोगों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और दूसरे पद दे दिए गए हैं. मामले को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई, जो बुधवार को भी जारी रहेगी.हाईकोर्ट में लगी याचिका में ननकीराम कंवर ने राजभवन में सचिव अमृत खलको का बेटा और बेटी के डिप्टी कलेक्टर बनने पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदारों के चयन होने को भी गलत बताया है. याचिका में कहा गया है कि पीएससी में जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों ने अपने चहेतों और रिश्तेदारों को रेवड़ियों की तरह नौकरी बांटी. साथ ही करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है. मामले में आज सुनवाई हुई, जो कल भी जारी रहेगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!