मासिक धर्म को लेकर झिझक मिटाने उद्यम प्रोग्राम में एक संस्था ने खुल कर रखी बात..

बिलासपुर. उद्यम प्रोग्राम का आयोजन हर साल आयोजित किया जाता है। इस बार उद्यम 0.2 कार्यक्रम “Mensuration cycle ( मासिक धर्म ) A taboo ” पर केंद्रित रहा । यह एक ऐसा मुदा है जिस बारे में न लोग कुछ कहना चाहते और न ही कुछ बताना चाहते है या यूं कहें तो इसके बारे में कहने पर जन मानस को शर्म आती है या वो आज भी झिझक के साए में रहते हैं।लखीराम आडिटोरियम में धिति फाउंडेशन ने इस मुद्दे( निषेध) पर प्रकाश डाला ताकि इस निषेध को दूर किया जा सके और इस बारे में जागरूकता फैलाया जा सके। संस्था के स्वयंसेवकों का कहना है कि यह जरूरी था की किसी को आगे हाथ बढ़ाना और वो कार्य हमने स्वयंसेवकों, मुख्य अतिथियों एवम इवेंट पार्टनरों के माध्यम से यह कार्य कर दिखाया।
जागरूकता कार्यक्रम की शुरुवात डॉक्टर आरती पांडेय डॉक्टर रश्मि बुधिया, श्रीमती प्रिया मिश्रा, प्रभाकर पांडेय( नगर निगम आयुक्त ) , कलीम खान और अजय श्रीवास्तव के साथ एवम श्री रोहनदीप के विशेष उपस्थिति में दिप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के संबंधित विषय के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमो का रंगारंग प्रदर्शन हुआ। जिसमें लगभग 250 लोगो ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया । इस कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा सभी लोगो को Mensuration cycle ( मासिक धर्म ) पर जानकारी उपलब्ध कराई गई एवम महिला सशक्तिकरण पर भी बात हुई । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 50 से ज्यादा धिति फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। वही स्वयंसेवी संस्था धिति फाउंडेशन के वेबसाइट www.dhitifoundation.com की ओफिशल लॉन्चिंग की गई ।

You May Also Like

error: Content is protected !!