मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सखी वन स्टॉप सेंटर में नाबालिग किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या के प्रयास की खबर से हड़कंप मच गया। जहर खाने की सूचना मिलते ही सखी सेंटर का पूरा स्टाफ कार्यालय छोड़कर फरार हो गया। किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में घर वालों से नाराज होकर सखी वन स्टॉप सेंटर में आई नाबालिग किशोरी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जहर पीने की सूचना मिलते ही सखी वन स्टॉप सेंटर का स्टाफ कार्यालय छोड़कर फरार हो गया। गंभीर हालत में नाबालिग किशोरी को किसी तरह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। किशोरी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।