लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अब एक लेटर बम फूटा जिससे कांग्रेस संगठन में भूचाल

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अब एक लेटर बम फूटा है, जिससे बाद कांग्रेस संगठन में भूचाल आ गया है. एक तरफ ED और ACB के द्वारा कांग्रेस नेताओं पर अपराध दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और पूर्व सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा पर AICC के सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया है.

बता दें कि अरुण सिसोदिया ने अपने पत्र के आधार पर सबंधित लोगों पर जांच की मांग की है. अरुण सिसोदिया ने कहा है कि 2 माह पहले पार्टी फंड में अनियमितता का मामला सामने आया था. जिसकी जांच के बाद मैने यह पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा, रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी को 5 करोड़ 89 लाख रुपए का भुगतान कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया गया है, जिन्होंने पार्टी के पैसे का दुरुपयोग किया है. उन पर कारवाई होनी चाहिए. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं, पार्टी में अगर सच बोलना बगावत है तो मैं बागी हूं और अगर पार्टी कार्रवाई करती है तो मैं राहुल गांधी, दीपक बैज और चरणदास महंत के साथ खड़ा हूं.

You May Also Like

error: Content is protected !!