एएसपी ने स्कूली बच्चों से कहा – प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले अधिकतर होते हैं एवरेज स्टूडेंट, नशे से दूर रहें, खूब मेहनत करें, सफलता कदम चूमेगी

गरियाबंद. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद डीसी पटेल ने आज हाईस्कूल चिखली में अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण स्कूली छात्र/छात्राओं से सीधा संवाद किया. अफसर ने करियर गाइडेंस एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. अपने बीच अधिकारी को पाकर स्कूली छात्रों ने भी कार्यक्रम में पूरी दिलचस्पी दिखाई.

अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पीएससी एवं यूपीएससी परीक्षाओं के संबंध में कई सवाल पूछे गए. एएसपी ने सभी की जिज्ञासाओं को शांत किया. साथ ही आज के युवा वर्ग जो नशे की लत में आकर करियर बर्बाद कर रहे एवं पालकों के टूट रहे सपनों को एएसपी ने युवा वर्ग के समक्ष रखते हुए कई उदाहरण के माध्यम से उन्हें बुराइयों के रास्ते पर नहीं जाने की सीख देते हुए सफलता के टिप्स भी दिए. कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल चिखली के प्रिंसिपल, शिक्षक एवं गांव के पंच, सरपंच उपस्थित रहे.

सफलता पाने एएसपी ने कही ये चार बातें

  1. ज़िंदगी में सफल होने के लिए जरुरी है कि पहले लक्ष्य निर्धारित करें कि हमें क्या बनना है.
  2. कोई भी छात्र कमजोर या बहुत बुद्धिमान होता है ये कॉन्सेप्ट को छोड़ना होगा. मेहनत से ही कमजोर या होशियार होते हैं इसलिए मेहनत करे आगे आपकी गिनती भी होशियारों में होगा.
  3. पीएससी यूपीएससी से डरें नहीं, जो भी सफल होते हैं अधिकतर एवरेज स्टूडेंट होते हैं. आप ही के जैसे किसी स्कूल से पढ़े होते हैं.
  4. नशें एवं अन्य व्यसनों से ख़ुद दूर रहें एवं दूसरों को भी जागरूक करें, क्योंकि इससे घर परिवार एवं समाज बर्बाद होता है.

You May Also Like

error: Content is protected !!