विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 को, कांग्रेसी प्रवक्ता धनंजय बोले – हर जिले में बना है कंट्रोल रुम

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद है. 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा. स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तैनाती पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा, स्थानीय स्तर पर और प्रदेश स्तरीय समिति भी बनाई गई है. मतगणना को लेकर संगठनों को निर्देशित किया गया है. जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित की गई है. कांग्रेस मतगणना को लेकर तैयार करके बैठी है और कांग्रेस कार्यकर्ता उसकी निगरानी कर रहे हैं. ठाकुर ने कहा, 33 जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा कर रहे. ईवीएम की निगरानी के लिए राज्यस्तरीय टीम का गठन किया गया है. शिफ्ट में दो पदाधिकारी बने हुए पंडाल से ईवीएम की निगरानी कर रहे. पहरेदारी में लगे लोगों की मॉनिटरिंग के लिए तीन टीमों को जिम्मेदारी दी गई है. कंट्रोल रूम से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपडेट ले रहे. प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्ट्रांग रूम में किसी को जाने की अनुमति नहीं है. नए चहरों वाले विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने को लेकर धनंजय ठाकुर ने कहा, पूरे प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत संतोषजनक है. सरकार के पांच साल के काम पर मतदाताओं का रुझान है. पिछली बार की तुलना में मतदान ज्यादा ही हुआ है. नए चहरों वाले विधानसभा में ज्यादा वोटिंग हुई है. वहां मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है. दोनों उसका कारण है और कांग्रेस का घोषणा पत्र और सरकार के काम इसका मूल कारण है.

You May Also Like