रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Chhattisgarh Assembly Winter Session) के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सभी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं.
भाजपा विधायक विक्रम उसेंडी, विधायक धर्मजीत सिंह ने भी ली छत्तीसगढ़ी में शपथ. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने हिंदी में शपथ ली. कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने हिंदी में शपथ ली. भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने हिंदी में शपथ ली.रायगढ़ से भाजपा विधायक ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. लैलूंगा से भाजपा विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली.
रामपुर से कांग्रेस विधायक फूलसिंह राठिया और कोरबा से भाजपा विधायक लखनलाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ी शपथ ली. वहीं कटघोरा से भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल ने संस्कृत में शपथ ली. पाली-तानाखार से गोंगपा विधायक तुलेश्वर मरकाम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. मरवाही से भाजपा विधायक प्रणव मरपच्ची ने शपथ ली. कोटा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने शपथ ली. मुंगेली से भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहिले ने शपथ ली.बिल्हा से भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला, अकलतरा से कांग्रेस विधायक राघवेंद्र सिंह, मस्तूरी से कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया, जांजगीर से कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप, चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव, जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू, पामगढ़ से कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश, सरायपाली से कांग्रेस विधायक चातुरी नंद, बसना से भाजपा विधायक संपत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली.