बिलासपुर. अटल यूनिवर्सिटी का तृतीय दीक्षांत समारोह गुरुवार को बीआर यादव अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम बहतराई में सम्पन्न होगा। तृतीय दीक्षांत समारोह की खास बात यह है कि इस बार आधे से भी स्वर्ण पदक छात्राओं को मिलेंगे। यूनिवर्सिटी के द्वारा इस वर्ष मेधावी छात्रों को 168 स्वर्ण पदक बाँटे जा रहे हैं। जिनमे से 115 छात्राओं को मिलेंगे। दीक्षान्त समारोह में उप राष्ट्रपति वैकेंया नायडू का भी 12 मिनट का वर्चुअल माध्यम से रिकॉर्डेड अभिभाषण होगा।अटल यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह की खासियत यह है कि इस बार पहली बार दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदको का वितरण किया जाएगा। दिव्यांग श्रेणी में वर्ष 2019 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने जांजगीर जिले के बीए के छात्र संतोष कुमार बंजारे,वर्ष 2020 में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाली कोरबा की बीकॉम की छात्रा सोनाली गिडवानी और वर्ष 2021 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पामगढ़ की बीएससी की छात्रा कुमारी सालू को दानदाताओ की ओर से दिए गए स्वर्ण पदको से नवाजा जाएगा। इस वर्ष 27 दानदाताओ द्वारा स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी प्रशासन को मेधावी छात्र- छात्राओं हेतु प्रदान किया गया है।
115 मेडल छात्राओं को,तीन को 6-6 पदक.
दीक्षांत समारोह की खास बात यह है कि मेधावी विद्यार्थियों को 168 गोल्ड मेडल प्रदान किये जायेंगे। जिसमे से 115 स्वर्ण पदक पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 115 मेधावी छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। विधि संकाय की तीन छात्राओं को 6-6 मेडल मिलेंगे। जिसमे वर्ष 2019 के लिए अंशु शुक्ला,2020 के लिए कमलप्रीत सिन्हा,और 2021 क लिये लता सिंह का चयन किया गया है।
इन अथितियों का होगा आगमन.
दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि विश्विद्यालय की कुलाधिपति व छतीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी। बतौर अतिविशिष्ट अतिथि, संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पीके जोशी, छग के राजस्व मंत्री एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री जयसिंह अग्रवाल और छग के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिके शामिल होगें तो वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिलासपुर के सांसद अरूण कुमार साव, लोरमी के विधायक एवं कार्यपरिषद् सदस्य धरमजीत सिंह ससदीय सचिव, सदस्य कार्य परिषद एवं विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक बिलासपुर शैलेष पाण्डेय, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह और नगर पालिका निगम बिलासपुर महापौर रामशरण यादव शामिल होंगे। समारोह में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्य सहित अन्य उपस्थित होंगे। समारोह में लगभग 1000 मेहमानो के आने की सम्भावना है।
आठ को विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की मानद उपाधि से किया जाएगा अलंकृत.
समारोह में 8 महानुभावों को विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। जिनमें भीखाभाई एन पटेल, डॉ. एन. एच. नाथवानी, अशोक मित्तल, सतीश जायसवाल, बोधराम कंवर, धरमजीत सिंह और श्रीमती गौरी सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त होगी।समारोह का एक दिन पहले तय स्थान पर रिहर्सल किया जाएगा तथा समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु अलग अलग अधिकारियो को अलग अलग जिम्मेदारियाँ सौपी गयी है। समारोह में पहली बार विश्विद्यालय के कुलगीत का प्रथम बार वाद्य यंत्रों के साथ गायन भी होगा तथा पहली मंच सज्जा व प्रस्तुतिकरण छतीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित होगा।
दीक्षांत समारोह में 27 दानदाताओ द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा.
जिसमे स्व.श्रीमती चमेली देवी सेठ स्मृति,स्व. पति रघुनंदन ठाकुर स्मृति,एल्डरमेन्स एसोशिएशन बिलासपुर,स्व. श्रीमती सविता गुलाटी स्मृति,श्रीमती चारुमति बाई-पंडित कपिलेश्वर प्रसाद तिवारी जी स्मृति,स्व. प्रोफेसर आर के खन्ना स्मृति,श्रीमती विद्यावती कोहली स्मृति,स्व. डीएन शुक्ला (सेवा निवृत प्राचार्य) स्मृति,स्व. श्री मदन किशोर श्रीवास्तव स्मृति,स्व. श्रीमती अनिता कुमार स्मृति,स्व. सेठ श्री गोपीराम अग्रवाल स्मृति,स्व. राजनारायण दीक्षित एवं सूर्यकुमारी दीक्षित स्मृति,श्रीमति उमा गुप्ता स्मृति, स्व.श्रीमति रामदुलारी वर्मा स्मृति,स्व. श्री नीलकंठ कमलेश व स्व. फूलबाई कमलेश स्मृति,स्व. शैल कुमारी अग्रवाल स्मृति, स्व.श्री धर्म प्रकाश टाह स्मृति,स्व.कुमारी नीतिकिरण श्रीवास्तव स्मृति,स्व.कमल कुमार देवांगन स्मृति,स्व.श्री जमुना प्रसाद वर्मा स्मृति,जयनारायण ट्रस्ट कानपुर स्मृति,स्व. श्री ठाकुर प्रसाद अग्रवाल रतनपुर स्मृति,जयनारायण ट्रस्ट कानपुर स्मृति,स्व. श्री कृष्णानंद वर्मा स्मृति,स्व.श्रीमती शांती वर्मा स्मृति,स्व.क्षमा देवी लक्ष्मीचंद जैन स्मृति,स्व.सईद अफजल अहमद रिजवी स्मृति शामिल है।