नाबालिग को अपहरण कर भारत में शादी करने वाले बांग्लादेशी युवक बिलासपुर पुलिस के गिरफ्त में

बिलासपुर. बांग्लादेश से नाबालिग को अपहरण कर भारत में शादी करने वाले बांग्लादेशी युवक को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नाबालिग से जबरदस्ती शादी की थी और फिर उसके साथ तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में छुपकर रह रहा था. मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आज नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर आरोपी युवक को धर दबोचा है. दरअसल, बिलासपुर पुलिस को नागपुर की फ्रीडम फर्म नाम की सामाजिक संस्था से सूचना मिली कि एक बांग्लादेशी युवक हृदोय कुमार शर्मा ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर के नहरपारा देवरीखुर्द इलाके में छुपा रखा है. जिसके बाद एसीपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने आज दबिश देकर बांग्लादेश के जशोर जिले के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट और पासपोर्ट अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!