बिलासपुर. रविवार को लालखदान स्थित मित्र मंडली के फार्म हाउस में भारत माता हिंदी मीडियम स्कूल के बॉयज ग्रुप 2003 बैच का मेल मिलाप कार्यक्रम संपन्न हुआ। चटपटे व्यंजनों के साथ संगीत की महफिल सजी और पसंदीदा गानों में डांस भी किया गया। स्कूल टाइम की पुरानी यादों को ताजा कर मित्र मंडली ने आगे भी मिलन समारोह करते रहने की बात कही।
यार तुझसे मिलकर मजा आ गया, पुरानी यादों की ताजगी और चंद इन्हीं लाइनों के साथ बीते रविवार को भारत माता हिंदी मीडियम स्कूल के बॉयज ग्रुप 2003 बैच ने अपना रियूनियन सेलिब्रेट किया। खूब मस्ती,गाना और डांस माहौल खुशनुमा बनाया। लालखदान स्थित एक मित्र के फार्म हाउस में नेता, कारोबारी और नौकरी पेशा से लेकर हर फील्ड से जुड़े दोस्तों का जमावड़ा लगा।
इस पूरे सेलिब्रेशन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से शीतल राठौड़ ने अपनी भूमिका निभाई।
इसके अलावा रवि मौर्य, शंकर राव, दामोदर राव, अनिल यादव ,मनोज मनसुखानी, सन्नी डोडेजा,रोशन ठक्कर,रोबिन वधवानीं,राहुल मजूमदार, राघवेंद्र शास्त्री ,अभिषेक सिंह , आशीष विक्टर , दिलीप थरवानी,सौरभ थवाइत,रोहित सिंह, आशीष कश्यप,काशिम अबदुल्ला,मनोज लाल चांदनी,बंटी अडवाणी संदीप शर्मा,सिद्धांशु मिश्रा, रोशन अवस्थी शामिल ने शिरकत कर वर्ष 1991 से क्लास 1 तक की गई शरारतों की यादों को ताजा किया।



