बिलासपुर. अब से कुछ देर पहले शहर के हृदय स्थल गोल बाजार की कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई है।
बताया जा रहा है कि आग एक मास्को शू हाउस नाम की दुकान में लगने के बाद आसपास लगी दुकानों को अपनी जद में ले रही है।
https://youtube.com/shorts/eUTOu5B1z4M?si=XfVdPdwmosDZZwmR
इन्हें भी पढ़ें:
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
मौके पर आग पर काबू पाने दमकल की गाड़ियां मौजूद है वहीं पुलिस प्रशासन भी स्थिति को संभाले हुए है। खबर लिखे जाने तक मौके पर घुप्प अंधेरा छाया रहा और आगजनी का कारण और नुकसान के अलावा कितनी दुकानें आग की लपटों के बीच आई है कुछ भी क्लियर नहीं हुआ था वही आग पर काबू पाने मशक्कत जारी थी।
https://youtube.com/shorts/qiIbLvINypQ?si=tvY38N1qxu0qHOia
इन्हें भी पढ़ें:
महतारी वंदन योजना ने बढ़ा दी तीजा की खुशी



