मौत से पहले मुख्तार का एक ऑडियो वायरल जिसमें उसने अपने बेटे से फोन पर बात की

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. इससे पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था. इस बीच मुख्तार का एक ऑडियो वारयरल हो रहा है. जिसमें उसने अपनी मौत से पहले अपने बेटे से फोन पर बात की है.

जानकारी के मुताबिक ये बातचीत मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. बांदा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्तार ने बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत और छोटे बेटे उमर से फोन पर बात की थी. ऑडियो में सुना जा सकता है क उमर अंसारी पिता का हालचाल पूछ रहा है. जबकि मुख्तार बता रहा है कि 18 तारीख के बाद से उसने रोजा नहीं रखा है, एक भी जमात नहीं हुई है. लगातार बेहोश हो रहा है. सुनिए पूरी ऑडियो-

बता दें कि मुख्तार की मौत के बाद से यूपी के बांदा और मऊ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. लखनऊ, मऊ और गाजीपुर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास काफी तादाद में पैरा मिलिट्री लगा दी गई है. DG जेल SN Sabat से मिली जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी रोजा रखता था और गुरुवार को रोजा रखने के बाद ही उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी.

ये भी बताया जा रहा है कि प्राइमरी स्टेज पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बारे में बताया था, हालत गंभीर होने की वजह से फिर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ चर्चित मामले

  • गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या
  • मन्ना हत्याकांड के गवाह रामचंद्र मौर्य की हत्या
  • फर्जी शस्त्र लाइसेंस हासिल करने पर केस 
  • कांग्रेस के नेता अजय राय के भाई की हत्या
  • मऊ में ए श्रेणी ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड
  • रामचंद्र मौर्य के बॉडी गार्ड सिपाही सतीश मर्डर केस
  • इलाहाबाद की स्पेशल एमएलए कोर्ट गैंगस्टर के चार केस
  • आजमगढ़ के ऐराकला गांव में मजदूर की हत्या
  • 1996 को गाजीपुर में एएसपी शंकर जायसवाल पर जानलेवा हमला
  • 1997 में पूर्वांचल के कोयला कारोबारी रुंगटा अपहरण

You May Also Like

error: Content is protected !!