छत्तीसगढ़ पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा चुनाव समिति की होगी बैठक

रायपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. न्याय यात्रा दोपहर 12 बजे रायगढ़ के रेंगारपाली पहुंचेगी. यहां झंडा आदान प्रदान कर आमसभा का आयोजन किया जाएगा. दो दिनों तक यात्रा को विराम देने के बाद 11 फरवरी को न्याय यात्रा सक्ति रवाना होगी, जो कोरबा होते हुए सरगुजा फिर बलरामपुर जाएगी. इस यात्रा में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

दिल्ली से लौटेंगे सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात कर वापस रायपुर लौटेंगे.

विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है. प्रश्नोत्तरी में डिप्टी सीएम (गृह) विजय शर्मा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2023-24 पटल पर रखेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्तविश्वविद्यालय और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. ध्यानाकर्षण के अंतर्गत वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, विधायक अनुज शर्मा, विधायक भावना बोहरा प्रदेश के शासकीय आत्मानंद स्कूलों के पुनर्निर्माण करने के नाम पर अनियमितता किये जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक द्वारकाधीश यादव टेलकलगुडम में नक्सल मुदभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने पर सीएम का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक अजय चंद्राकर धमतरी जिला अंतर्गत याचिकाओं को पेश करेंगे. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण पर अजय चंद्राकर प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे.

भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज

भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज प्रदेश कार्यालय कुशभाऊ ठाकरे परिसर में होगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक लेंगे बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत सदस्य मौजूद रहेंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी. 

You May Also Like

error: Content is protected !!