बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान,केंद्र सरकार के निर्णय का CM योगी ने किया स्वागत, अखिलेश यादव ने कही ये बात…

लखनऊ. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान देने के केंद्र सरकार के निर्णय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है. वहीं सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह ‘सामाजिक न्याय’ के आंदोलन की जीत है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर को (मरणोपरांत) भारत रत्न से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है. सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा और वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उन्नयन के लिए उनके योगदानों के प्रति देशवासियों की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है.’सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल ‘सामाजिक न्याय’ के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. PDA की एकता फलीभूत हो रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!