भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त अधिकारी से 37.50 लाख की ऑनलाइन ठगी, ज्यादा मुनाफे के लालच में गंवाई जमा-पूंजी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी से ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. ठगों ने अधिक मुनाफे का झांसा देकर रिटायर्ड अधिकारी से करीब 37 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित को निवेश पर 4 प्रतिशत लाभ देने का भरोसा दिलाया गया था.



जानकारी के अनुसार, रिसाली निवासी निरंजन प्रसाद ने फरवरी 2024 में फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें बैंक से अधिक लाभांश देने का दावा किया जा रहा था. सेवानिवृत्ति के बाद मिली राशि को निवेश करने की मंशा से उन्होंने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. फोन पर ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि निवेश करने पर हर महीने 4 प्रतिशत लाभ मिलेगा.


ठगों के झांसे में आकर निरंजन प्रसाद ने अलग-अलग चरणों में उनके बताए खातों में कुल 37.50 लाख रुपये जमा कर दिए. यह रकम पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु सहित विभिन्न शहरों की अलग-अलग कंपनियों के नाम पर ट्रांसफर कराई गई. शुरुआत में कुछ समय तक उन्हें करीब चार प्रतिशत लाभांश भी मिला, जिससे उनका भरोसा और मजबूत हो गया.

हालांकि चार महीने बाद अचानक लाभांश मिलना बंद हो गया. जब निरंजन प्रसाद ने संबंधित लोगों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल नंबर बंद आने लगे. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने नेवई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है, जहां शिकायत के आधार पर विवेचना शुरू कर दी गई है.





You May Also Like

error: Content is protected !!