खैरागढ़. शहर में मंगलवार शाम चालान को लेकर विवाद हो गया। यातायात नियम तोड़ने पर बहन की स्कूटी का चालान कटने से नाराज युवक बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गया। इस दौरान युवक और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। मामला नगर पालिका खैरागढ़ कार्यालय के सामने का है। यातायात पुलिस ने हेलमेट और दस्तावेज जांच के दौरान एक स्कूटी को रोका। स्कूटी पर सवार युवती के पास दस्तावेज अधूरे थे, जिसके बाद पुलिस ने चालान काट दिया। चालान कटने की जानकारी मिलते ही युवती का भाई शशांक ताम्रकार मौके पर पहुंचा और पुलिस से बहस करने लगा। युवक का आरोप था कि चालान काटने के दौरान उसकी बहन के साथ पुलिसकर्मियों ने गलत तरीके से बात की और बदसलूकी की। इसी विरोध में युवक सड़क पर बैठ गया और कार्रवाई रोकने की मांग करता रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का सड़क पर बैठना और नारेबाजी करना चालान रद्द करवाने के दबाव का तरीका था। इस हंगामे का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें युवक पुलिसकर्मियों से बहस करता और बीच सड़क पर बैठा दिखाई दे रहा है। इस विवाद के चलते कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। हालांकि बाद में आसपास के लोगों के समझाने और जांच कराने के आश्वासन के बाद युवक ने धरना समाप्त किया। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर अब इलाके में चर्चा है कि क्या चालान की कार्रवाई को लेकर सड़क पर बैठकर विरोध करना सही है या नहीं।



