FST टीम की बड़ी कार्रवाई, तंबाकू और गुटखे से भरे कंटेनर ट्रक को किया जब्त, 45 लाख का माल बरामद

गौरेल-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग ख़त्म हो गई है, आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर ही है. इसी कड़ी में FST टीम ने पेंड्रा जिले से लगी मध्यप्रदेश की सीमा पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां मंगलवार देर रात तंबाकू गुटखे से भरे 3 कंटेनर ट्रकों को पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक जब्त माल की कुल कीमत 45 लाख रूपये आंकी गई है. चालकों के पास ई-वे परमिट न होने के कारण पुलिस ने तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया और आगे की कार्यवाही के लिए जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए कंटेनर्स दिल्ली से बेंगलुरु जाने के लिए निकले थे.

You May Also Like

error: Content is protected !!