BCCI का बड़ा ऐलान, अब मैच के दौरान स्टेडियम में मिलेगा फ्री मिनरल वाटर

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज (5 अक्टूबर) से हो गया है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने है. इसी बीच स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामनें आया है. अब पूरे वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों के लिए पीने का पानी पूरी तरह फ्री रहेगा. BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकरी साझा की है.

BCCI सचिव जय शाह ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं यह घोषणा करने में बड़ा ही गर्व महसूस कर रहा हूं कि हम पूरे भारत में स्टेडियम में मैच देखने आ रहे दर्शकों के लिए मुफ्त मिनरल वाटर उपलब्ध कर रहे हैं. पानी पीते रहे और गेम को एंजॉय करते रहे. आइये वर्ल्ड कप के दौरान कभी न भूल पाने वाली यादें बनाएं.’बता दें कि भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी. भारत में आयोजित हो रहा यह वर्ल्ड कप पूरे 46 दिन तक चलेगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 10 अलग-अलग शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे. कुल 48 मुकाबले होंगे. पहली स्टेज में राउंड राबिन पैटर्न के तहत हर टीम बाकी 9 टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!