बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी और परिवार को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि सोमवार देर रात को एक्टर की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) परिवार के कुछ लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हुआ मुंबई नागपुर हाइवे के पास हुआ है. एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हुई है. हादसे के वक्त गाड़ी में सोनू सूद की पत्नी सोनाली, उनकी बहन का बेटा यानी भांजा और उनकी बहन मौजूद थीं. हादसे की खबर मिलते ही सोनू सूद (Sonu Sood) नागपुर रवाना हो गए हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) की गाड़ी का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए फोटोज में गाड़ी के परखच्चे उड़े दिख रहे हैं. खबर ये भी चल रही है कि एक्टर की पत्नी और भांजे को चोट आई हैं, जिसके बाद दोनों को इलाक के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों को 48 से 72 घंटों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. सोनू सूद (Sonu Sood) के प्रवक्ता ने मीडिया को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है. सोनू फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं.’ अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सोनाली और उनके भतीजे को निगरानी में रखा गया है और अगले 48-72 घंटों तक उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा. सोनाली की बहन के लिए कहा गया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और वे केवल मामूली रूप से घायल हुई हैं.
नागपुर में ही शुरू हुई थी सोनाली-सोनू की प्रेम कहानी
बता दें कि सोनाली सूद (Sonali Sood) नागपुर में ही पढ़ाई करती थीं. नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) और सोनाली सूद (Sonali Sood) की प्रेम कहानी शुरू हुई. फिल्मों में आने से पहले शुरू हुई ये प्रेम कहानी आगे भी जारी रही और दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद शादी का किया था. जिसके बाद दोनों ने 25 सितंबर 1996 को शादी कर लिया.

