हाईवा से टक्कर के बाद बाइक सवार पति-पत्नी की हुई मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

आरंग। आरंग में रेत खदान से निकल रहे बेलगाम वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैं। सोमवार को ग्राम भलेरा में रेत से भरे हाईवा वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई। दोनों अभनपुर के ग्राम कोपेडीह के रहने वाले थे। घटना आरंग थाना क्षेत्र की है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कोपेडीह निवासी बनवाली साहू (50 वर्ष) अपनी पत्नी लक्ष्मी साहू (45 वर्ष) के साथ ग्राम भलेरा में रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में आए हुए थे। जब दोनों दंपति मोटरसाइकिल से गौरभाट जा रहे थे, तभी सियार माता मंदिर के पास गौरभाट की तरफ से आ रही मां भगवती ट्रेडर्स मंदिरहसौद की तेज रफ्तार हाईवा वाहन क्र. CG 04 JD 5397 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक बनवाली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू ने इलाज के दौरान आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। आरंग पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!