सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि हेतु पीएनबीयन के साथ दौड़ा बिलासपुर.

बिलासपुर. केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर सोमवार 28 से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में सहभागी प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में शुरू किया गया।

देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नैशनल बैंक की समस्त शाखाओं में आज सत्यनिष्ठा की शपथ ली गई। मुख्य आयोजन मंडल कार्यालय, गौरवपथ के सामने आयोजित हुआ। सर्वप्रथम सुबह 7 बजे महाराणा प्रताप चौक की तरफ शुरू वॉकथॉन में मॉर्निंग वॉक करने वाले भी शामिल हुए। वापसी मंगला चौक की तरफ से वापस आते समय सेंट फ्रांसिस चौक के आगे मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों के सक्रिय समर्थन से ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने की अपील की गई।
अंत मे मंडल प्रमुख जगदीश राय ने उपस्थित स्टॉफ सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई। इसमें उपमंडल प्रमुख दिव्य रंजन नायक, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक,राजेश कुमार, कमल किशोर झा, अशोक मल्होत्रा, आशीष सिंहा, डी पी साहू, अखिलेश पांडेय, प्रीतम सिंह सलूजा, गौरव सिंह, रंजन परीडा, ललित अग्रवाल, गजानन राठोड़, एम आर कर्मवीर, हरनीत सिंह, अंकित गुप्ता, महेश्वर प्रधान, राकेश पाठक, अभिषेक तिवारी, विवेक कुमार, अशोक साहू, अशरफ, अमरेंद्र, पंकज पांडेय, अमित पांडेय, स्मिता कुमारी, मितुसी देवांगन, हरीश बाबू, शशांक सहित समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। आज के आयोजन का मुख्य आकर्षण 5 वर्षीय पहली कक्षा के विद्यार्थी रुद्रांश गर्ग रहा। उसने पूरे आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि हेतु पीएनबी इंडिया डॉट इन साइट पर जाकर ई प्लेज ली जा सकती हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!