बिलासपुर-बेंगलुरू के बीच 9 तारीख से चलेगी स्पेशल ट्रेन, नवंबर तक यात्रियों को मिलेगी राहत

रायपुर. दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु)-बिलासपुर के मध्य 22 फेरों के लिये साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. जो 9 सितंबर से 18 नवंबर तक चलेगी. इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी.

Special Trains For FestivalsSpecial Trains For Festivals


गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 9 सितम्बर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका (बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. इन गाड़ियों का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है. बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से 11 बजे रवाना होगी. जो भाटापारा 11.38 बजे, रायपुर 12.45 बजे, दुर्ग 14.20 बजे, राजनादगांव, डोंगरगढ़ 15.13 बजे, गोंदिया 16.25 बजे, वडसा 17.57 बजे, चांदाफोर्ट 19.43 बजे दूसरे दिन बुधवार को 19 बजे बलहंका पहुंचेगी.



इसी तरह यलहंका-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को यलहंका से 21.00 बजे रवाना होगी. जो तीसरे दिन शुरूवार को गोंदिया 00.05 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 1.12 बजे, राजनादगांव 1.37 बजे, दुर्ग 2.45 बजे, रायपुर 3.25 बजे, भाटापारा 4.14 बजे, होते हुए 5.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 3 सामान्य, 4 स्लीपर, 2 एसी-थ्री इकोनामी, 08 एसी-श्री, 1 एसी टू तथा जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध होंगे.





You May Also Like

error: Content is protected !!